चित्रों में टेक्स्ट जोड़ना | How to Adding Text to Image in Photoshop

How to Adding Text to Image in Photoshop

कई बर हमे चित्र में शब्द जोड़ने पड़ते है, जिनसे चित्र की उपयोगिता बढ़ जाती है , फोटोशोप में आप चित्र पर सीधे ही पाट्य (Text) लगा सकते है और उसके फॉर्मेट, आकार आदि को नियन्त्रण कर सकते है आप टेक्स्ट क्षेतीज और उर्द्वार दोनों तरह से लगा सकते है.

Photoshop में Text दो तरह का होता है : आउटलाइन और बिटमैप


आउटलाइन टाइप text जिसे वेक्टर टाइप भी कहा जाता है , गणितीय आकृतियों से बनता है इस तरह के text को अपनी जरुरत के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते है आकार बदलने से उसकी किनारों की त्रीवता टाइप के आकार और पिक्सेलों की सघनता पर निर्भर करती है यदि आप आकार बढ़ाते है या घटाते है तो text के किनारे असमान हो जाते है इस लिए हमे जहाँ तक संभव हो वेक्टर टाइप का text बनाना चाहिए.

टाइप टूल (Type Tool) :

यह Tool टूलबॉक्स में उपलब्ध है इस पर T अक्षर छपा हुआ है इस टूल के पॉप-अप मेनू में चार टाइप टूल है ये सभी टूल निचे दिए गए चित्र में आप देख सकते है.
किसी भी चित्र में text लगाने का तरीका निम्न प्रकार है:
  • उस चित्र को खोल लीजिये जिस पर आप Text लगाना चाहते है|
  • टूलबॉक्स में से Horizontal Type Tool को चुनिए | इससे मुख्य विंडो में निचे दिए गए चित्र की तरह टाइप टूल का आप्शन बार खुल जायेगा
  • इस बार के मुख्य बोक्सों से आप टेक्स्ट के लिए : फॉण्ट टाइप, फॉण्ट स्टाइल, फॉण्ट आकार, एलाइनमेंट, रंग आदि चुन सकते है.
  • अब माउस पॉइंटर द्वरा कैनवास पर उस जगह क्लिक कीजिये जहाँ आप टेक्स्ट जोड़ना चाहते है इससे उस जगह पर एक टिमटिमाती हुई काली खड़ी लाइन बन जाएगी, जिसे कर्सर कहते है
  • अब कोई टेक्स्ट जैसे अपना नाम या चित्र का टाइटल का कोई भी लाइन टाइप कीजिये, आप देखेंगे की आपके द्वरा टाइप किया हुआ टेक्स्ट क्षेतिज पंक्ति में दिखाई देगा जैसा आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है.


  • प चाहें तो माउस बटन दबाकर माउस पॉइंटर को खीचते हुए सक्रिय टाइप लेयर के टेक्स्ट या उसके किसी भाग को चुन सकते है और टूल ऑप्शन्स बार में उचित विकल्प चुनकर उसका फॉण्ट, आकार , रंग, एलाइमेंट आदि बदल सकते है
उर्द्वार टेक्स्ट भी इसी विधि से लगाया जाता है | अंतर केवल यह है की या तो स्टेप 2 में Vertical Type Tool चुना जाता है या फिर क्षेतिज टेक्स्ट टाइप करके टूल ऑप्शन्स बार में Change the text orientation बटन को क्लिक करके टेक्स्ट का ओरिएटेंशन बदल दिया जाता है.

3 comments:

Breaking News