हम अपने कंप्यूटर पर अच्छे अच्छे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके रखना चाहते है, और जब भी कहीं से कोई अच्छा सॉफ्टवेयर मिलता है तो उसे सहेज कर रखना चाहते है, जिससे काम पड़ने पर हम उस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकें|
आज आप यहाँ ऐसी कंप्यूटर ट्रिक सीखेंगे जिसमें एक ही सॉफ्टवेयर की मदद से आप विभिन्न उपयोग के 290 से भी ज्यादा सॉफ्टवेयर एक साथ अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है|
इस एक टूल को डाउनलोड करने के बाद आपके आम कंप्यूटर उपयोग के सभी सॉफ्टवेर जैसे ब्राउज़र, ऑडियो फाइल के सॉफ्टवेर, विडियो सॉफ्टवेर, सीडी डीवीडी सॉफ्टवेर, फाइल मेनेजर, फोटो मेनेजर, फाइल रिकवरी, ग्राफ़िक्स डिजाईन और एडिटिंग, सिस्टम और नेटवर्क टूल्स, पीडीऍफ़ और ऑफिस सॉफ्टवेर जैसे वर्ड फाइल, एक्सेल फाइल इत्यादि के सॉफ्टवेर, एंटी वायरस जैसे सभी सॉफ्टवेर एक साथ इनस्टॉल हो जायेंगे.
इस सॉफ्टवेर के उपयोग का डेमो आप निम्न विडियो पर देख सकते है:
आज आप यहाँ ऐसी कंप्यूटर ट्रिक सीखेंगे जिसमें एक ही सॉफ्टवेयर की मदद से आप विभिन्न उपयोग के 290 से भी ज्यादा सॉफ्टवेयर एक साथ अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है|
कौन कौन से सॉफ्टवेयर डाउनलोड होंगे?
इस एक टूल को डाउनलोड करने के बाद आपके आम कंप्यूटर उपयोग के सभी सॉफ्टवेर जैसे ब्राउज़र, ऑडियो फाइल के सॉफ्टवेर, विडियो सॉफ्टवेर, सीडी डीवीडी सॉफ्टवेर, फाइल मेनेजर, फोटो मेनेजर, फाइल रिकवरी, ग्राफ़िक्स डिजाईन और एडिटिंग, सिस्टम और नेटवर्क टूल्स, पीडीऍफ़ और ऑफिस सॉफ्टवेर जैसे वर्ड फाइल, एक्सेल फाइल इत्यादि के सॉफ्टवेर, एंटी वायरस जैसे सभी सॉफ्टवेर एक साथ इनस्टॉल हो जायेंगे.
इस सॉफ्टवेर के उपयोग का डेमो आप निम्न विडियो पर देख सकते है:
कहाँ करें से सभी सॉफ्टवेयर एक साथ डाउनलोड?
ये सभी सॉफ्टवेयर आप एक साथ डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर या किसी पोर्टेबल पेन ड्राइव / हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल कर सकते है|
ये सॉफ्टवेयर पोर्टेबल है, इसलिए आप इनको अपनी पेन ड्राइव / एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल करने के बाद, उस हार्ड ड्राइव को किसी अन्य कंप्यूटर पर वह हार्ड ड्राइव / पेन ड्राइव लगा कर इन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हो|
इन सॉफ्टवेयर को एक साथ डाउनलोड, इनस्टॉल और मैनेज करने वाले टूल का नाम है - "Liberkey (लिबेर की)
इस टूल को डाउनलोड करने और फिर सभी सॉफ्टवेयर एक साथ इनस्टॉल करने के लिए यहाँ जाएँ:
आशा है आपको ये कंप्यूटर टिप्स अच्छा लगा, अपने कमेंट लिख कर अवश्य बताएं, धन्यवाद|
0 comments: