Download Aadhar Card Online - आधार कार्ड डाउनलोड करें !

अगर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पंहुचा या खो गया तो घबराएं नहीं क्योंकि आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट से अपना दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई वेबसाइट पर जाएँ और इस पोस्ट में दी गई टिप्स को फॉलो करें.

ऐसे करें अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड

1. आधार की वेबसाइट पर जायें


2. Enrollment ID या आधार कार्ड नंबर में से विकल्प चुने


ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और उसकी मान्यता बिलकुल ओरिजिनल कार्ड की जैसी ही है, आधार कार्ड निकालने के आपके पास दो विकल्प है, या तो UID के द्वारा या EID के द्वारा.

यदि आपकी enrollment id खो गयी है, तो आप निम्न लिंक पर जाकर अपना enrollment id फिर से खोज सकते है:


EID क्या है इसका उपयोग कैसे करें !

EID को हम Enrolment ID भी कहते है यह आपके Enrolment फॉर्म पर लिखी होती है, Enrolment फॉर्म वो फॉर्म है जो आपका आधार कार्ड बनवाने के बाद दिया जाता है , हम इस फॉर्म पर लिखी पूरी जानकारी की जरुरत होगी पूरी जानकारी जैसे : EID नंबर के साथ Date, और Time भी होना जरुरी है.


EID (Enrolment ID) की मदद से आधार कार्ड कैसे निकालें !

सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर एक फॉर्म होगा हमे इस फॉर्म को भरना है.

चेक करे की “I Have” के आगे “Enrolment ID” पर ही “.” डॉट लगी हुई है.



4. अपनी जानकारियाँ भरें

फिर अपने एनरोलमेंट फॉर्म में से देखकर बिलकुल एक जैसी जानकारी यहाँ फॉर्म में भरें. बिलकुल एक जैसे का मतलब है अगर आपका नाम Enrolment फ्रॉम में गलत है तो यहाँ भी गलत ही भरना होगा. (गलत भरी हुई जानकारी को हम बदल भी सकते है.)



आप यहाँ अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं, आपके पास आधार कार्ड निकलते समय ये मोबाइल होना जरुरी है क्योंकि इस पर एक संदेश आएगा.
Note : एक मोबाइल नंबर से 5-6 पर ही आधार कार्ड निकाला जा सकता है.

5. अपना मोबाइल OTP डालें

मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get One Time Password” पर क्लिक करें. क्लिक करने के 2-3 मिनट बाद तक इंतजार करें आपके मोबाइल पर एक संदेश आएगा इसमें एक कोड आएगा उसे निचे दिए गए “Enter OTP” फिल्ड में भरें. 


Validate and Download पर क्लिक. यदि आपकी दी गई सभी जानकारी सही होगी तो आपका आधार कार्ड क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.


जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाये तो आप उसे खोलेंगे उस समय कंप्यूटर आपसे एक Password की मांग करेगा 

6. आधार पीडीऍफ़ खोलने के लिए निम्न पासवर्ड डालें

  • आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड 8 डिजिट का होगा
  • पहले 4 डिजिट आपके नाम के पहले चार अक्षर अंग्रेजी में कैपिटल अक्षरों में
  • आखिरी 4 डिजिट आपके जन्मतिथि के वर्ष के चार अंक


इसी प्रकार आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाल कर भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

0 comments:

Breaking News