What is Multi meter Learn in Hindi ! Learn Basic Electronics in Hindi
मल्टीमीटर (Multi meter) क्या है ?
विधुत का दबाव (V) नापने के लिए वाल्टमीटर (Voltmeter), विधुत धारा (C) नापने के लिए एम्पीयर मीटर तथा अवरोध (R) नापने के लिए ओहम (Resistance) मीटर काम में लिया जाता है | लेकिन जब in तीनो को एक ही मीटर द्वारा नापा जा सकता हो वह मीटर मल्टीमीटर कहलाता है !
मल्टीमीटर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल दोनों क्षेत्रो के सामान रूप में उपयोगी होता है | इसके द्वारा दबाव (Voltage) प्रवाह (Current) व अवरोध (Resistance) के अलावा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक ओया इलेक्ट्रिक पुर्जो की जाच भी की जा सकती है ?
0 comments: