Learn Way of Disable Command Prompt On Windows in Hindi

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in Hindi Learn How to Disable Command Prompt (CMD) in Hindi


Local User के लिए Command Prompt को कैसे बंद किया जाता है !

इस Tips में जो में आपको सिखाने जा रहा हूं यह Network Administrator के काफी उपयोग है जैसे मान लो कोई भी Local User यदि Command Prompt की मदद से आपके PC के Admin Account के Password चोरी करना चाहे या आपके PC से कुछ भी चुराने की कोसिस करे तो आप उसे रोक नहीं पाएंगे इसके लिए आपको CMD बंद करना होगा और यह कैसे करते है आज इस Tips में हम सीखेंगे.....

सबसे पहले Win+R बटन की मदद से RUN में जायें और इसमें gpedit.msc टाइप करें और Enter दबायें आपके सामने Local Group Policy Editor खुलेगा -->

User Configuration पर Click करें इसके बाद Administrative Templates पर दूसरी तरफ देखें System नाम का जो Folder है उस पर Double Click करें आपके सामने Setting खुलेगी इसमें देखे Prevent Access to the command prompt नाम की File है उस पर Double Click करें यह आपको निम्न प्रकार दिखाई देगा -->



ऊपर दिए चित्र में देखे आपको तीन Option दे रहा है बंद करने के Disable को चुने और Ok बटन दबायें और चालू करने के लिए Enable को चुने और Ok बटन दबायें.....

यदि आपको यह करने में कोई भी समस्या होती है तो Comment करें !

0 comments:

Breaking News