How to Record Computer Screen and Make Video Tips in Hindi

Bet Way to Record Your Computer Screen for Making Video Tutorial Hindi Tips



अपने Computer पर जो भी काम हो रहा है उसकी Recording करके Video कैसे बनायें इस Tips में हम यही सीखेंगे.

दोस्तों आपने देखा होगा Youtube पर बहुत से Video Tutorial में दिखाया जाता है Computer पर जो भी काम हो रहा है उसकी Video Recording की जाती है और वह एक Video File बन जाती है जिसे Youtube या और कोई भी Website और Blog पर Upload कर दी जाती है और उसकी मदद से हम Computer पर जो भी सिखाया जाता है उसे सीखने में काफी आसानी हो जाती है यदि आप भी अपने Computer पर कोई Tutorial बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक Software की जरुरत पड़ेगी इसको कैसे Download करना है और कैसे काम में लेना है यह सीखने के लिए पूरी Tips पढ़े....

Software Download करने के लिए नीचे Link पर जायें इसपर Click करते ही यह New Tab में खुलेगा और आपके सामने 5 सेकंड का Ad आएगा Skip Ad बटन पर Click करें और Software को Download करें.... 

Download Here
अब Screen Recorder Software को अपने Computer पर Install करें निम्न Step Follow करें...
RAR File को Extract करें..
Folder को खोलें Screen Recorder Setup पर Double Click करें...
Next बटन पर Click करें...
I accept the agreement को चुने और Nextàफिर Nextà फिर Nextà Create a desktop icon को चुने और Next बटन दबायें इसके बाद Install बटन दबायें यह थोडा सा समय लेगा फिर Next बटन दबायें और Finish बटन दबाके इसे समाप्त करें...
अब Desktop पर जायें और CamStudio के Icon पर Double Click करें.....
यह कुछ इस प्रकार का दिखेगा...


चलिए इसको कैसे काम में लेते है सीखते है :-
सबसे Menu में Region पर जायें और Full Screen को चुनें :-
Star बटन पर Click करें और Avi को MP4 में बदले :-
Menu में से Options बटन पर जायें Video Options पर जायें Compressor को Intel IYUV codec में बदलें और Ok बटन दबायें :-
Red बटन पर Click करते ही Recording शुरु हो जाएगी :-
और जैसे ही आप Blue बटन पर Click करेंगे Recording बंद हो जाएगी और आपको Video File Save करने का Option देगा Video को Save करें और VLC media Player चलायें....


3 comments:

  1. window 8 aur xp me apas me file sharing nahi ho rahi file sharing kase hogi

    my mail id rkverma2706@gmail.com

    ReplyDelete
  2. naye pc me window 8 install usme window xp install kar sakte hai pls help my mail id rkverma2706@gmail.com

    ReplyDelete
  3. मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। मैं, acethinker स्क्रीन धरनेवाला के साथ अपने कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल एक जादू की तरह काम किया। इसे यहाँ शेयर एक वैकल्पिक पद्धति के रूप में।
    http://acethinker.com/desktop-recorder/

    ReplyDelete

Breaking News