How to Disable Lock screen in Windows 8 Learn in Hindi

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in Hindi
Learn How to Stop Screen Lock in Windows 8 Tips in Hindi

बहुत से लोग Windows 8 के Screen Lock से परेशान हो जाते है क्योंकि इसका कोई मतलब नि रह जाता यह एक पूरी तरह से समय बर्बाद करता है और इसमें कुछ खास बात भी नहीं है यह Lock सिर्फ Smart Phone, Tablet आदि के लिए अच्छा है यदि आप Windows 8 या 10 का उपयोग कर रहे है तो यह जरुर करे वैसे तो Windows 8 और Windows 10 इसकी सुविधा नहीं देता पर में इस Post में आपको यह सिखा दूंगा...

सबसे पहले Ctrl के साथ R बटन दबायें और RUN Dialog Box आपके सामने खुलेगा.
इसमें gpedit.msc लिखे और Enter बटन दबायें..
आपके सामने Group Policy Editor खुलेगा..
इसमें Computer Configuration > Administrative Templates > Control Panel > Personalization पर Double Click करें अब Do not display the lock screen पर Double Click करें...
आपके सामने निम्न Window खुलेगा इसमें Disable Option को चुने और OK बटन दबायें....


यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !

Breaking News