Hello Viewer Welcome to Computer Tips in Hindi Learn How to Install Windows 8.1 Using Pen Drive Tips
How to Install Windows 8 or 8.1 in Hindiयह Tips आप सब के लिए बहुत उपयोगी है और Microsoft के नए Operating system बहुत ही अच्छी-अच्छी सुविधाओं के साथ आ रहे है Windows 8.1 जो है Windows 8 में सुधार किया हुआ Version है यानि Upgraded Version है इसे USB की मदद से Install करना बहुत आसन है और इसमें कुछ नए Features भी आये है जैसे App store, New Start menu और यह एक Multi tasking window है इस Tips में हम Windows 8.1 को हमारे Computer में Install करना सीखेंगे USB की मदद से बहुत आसन है आपको पसंद आएगा....
Windows 8.1 को install करने से पहले आप इसकी System Requirement के बारे जान ले.....
Processor कम से कम Intel Dual core (Upto 1 GHZ) होना जरुरी है..
Ram यदि आप 32bit का Windws install करना चाहते है तो 1 GB होना जरुरी है और यदि आप 64bit का install करना चाहते है तो 2 GB RAM होनी चाहिए कम से कम....
Hard Disk 16GB यदि 32bit का है तो और अगर 64bit का है तो 20GB कम से कम होनी चाहिए....
ठीक है अब आपको अपने USB Pen Drive को Bootable बनाना है और यह कैसे होगा आइए जानते है...
How to Make Bootable Pen Drive Learn in Hindi
सबसे पहले अपने USB को Computer से जोड़े.....निम्न Software को Download करे...
Click here for Download
YUMI Software Tips in Hindi
Download होने के बाद Setup पर Double Click करे यह आपसे इसको खोलने की अनुमति मांगेगा YES Button पर दबायें और इसे खोले और I Agree Button को दबायें.....जहाँ Step 1: Select the Drive Letter of your USB Device लिखा हुआ है उसके के नीचे
दी हुई Menu से अपने USB को चुने...जैसे ही आप USB का चुनाव करेंगे आपके लिए सभी Option खुल जायेंगे....
जहाँ Step 2: Select a Distribution to but on (Device name): लिखा हुआ है वहां से नीचे दिए Menu में से आपको अपना Operating System Windows 8.1 का चुनाव करना है यदि Windows 8.1 दिखाई नहीं दे रहा तो Windows Vista/7/8 Installer को चुने.....
यह करने के बाद जो आपकी Windows 8.1 की ISO image है उसका चुनाव करना है
जहाँ Step 3: Browse and Select your .iso लिखा हुआ है उसके आगे Browse बटन को दबायें और Windows 8.1 को ISO फाइल को Select करे और Create बटन को दबायें....
यह Bootable होने में समय लेगा.......
अब बारी आ गई install करने की
How to install Windows 8.1 in PC Tips in Hindi
USB को अपने Computer से जोड़ दे...Computer को Restart करे....और अपने keyboard से F11 या F12 बटन को दबायें...
आपके सामने Boot Option खुलेगा आपको यहां अपना USB का चुनाव करना है और Enter बटन दबा के आगे बढ़ना है.
आपके सामने Windows Setup Wizard खुलेगा यहां आपको Next बटन दबाना है ऊपर दिए गए चित्र में आप देख सकते है.....
अब Install Now बटन को दबायें....
ऊपर दिए चित्र में I accept the license terms बटन को Select करे और Next बटन को दबायें......
ऊपर दिए गए चित्र में Custom: Install Windows only (advanced) को चुने.....
अब अपने Partition को चुने जहाँ आपको Windows 8.1 Install करना है.......यह 10 से 15 मिनट का समय लेगा तब तक इंतजार करे....जब यह पूरा हो जायेगा तो Computer अपने आप Restart होगा और उसके बाद Windows शुरु होगा और आपके Computer में Driver Install करेगा यह 3 से 5 मिनट का समय लेगा...
अब आपके सामने Personalize Option खुलेगा यहां अपने Computer के Theme का कलर चुने और अपने Computer का नाम डाले और Next बटन दबायें....
ऊपर दिए गए चित्र में Use express settings बटन पर दबायें....
ऊपर दिए गए चित्र में यह आपसे Microsoft account के बारे में पूछ रहा है यदि आपके पास Microsoft account है तो अपनी E-mail id और Password डाले और Next बटन दबायें यदि नहीं है तो Create a new account link पे जायें और अपना account बनाये.....जब आप Next बटन पर Click करेंगे तो यह आपके Mobile पर एक Massage भेजेगा उसमे Verfication Code आएगा वह डाले और आपका Windows 8.1 तैयार है....
यह होने के बाद आपको अपने Windows 8.1 को Activate करना होगा....इसके लिए निचे दिया गया पोस्ट पढ़ें....
windows 8.1 download link send me please superherokuldeep@gmail.com
ReplyDelete