How to Connect Two Computer or Laptop Using Lan Wire Learn in Hindi

दो कंप्यूटर और लैपटॉप को LAN की मदद से कैसे जोड़ें !




आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे How to Connect Two Computer Using Lan Wire दो computer को कैसे एक दुसरे से Connect करते है Lan Wire का उपयोग करके ! चलिए सीखते है How to Connect Two and computer Using Lan Wire and Share files and Folder Between Two Computers ! 
सबसे पहले आप दोनों Computers को Lan wire से जोड़ दे !
उसके बाद दोनों में IP Address Configure करे !
यदि आपको IP Address Configure करना नहीं आता तो निचे दिए लिंक पे जाएँ :-
How Configure IP Address in Windows Learn in Hindi
ऐसे ही दुसरे Computer में भी IP Address डाले पर याद रखे दोनों में अलग-अलग IP Address डालना है, एक Computer में 192.168.0.1 और दुसरे में 192.168.0.2 बिलकुल ऐसे ही IP Address डालना है तभी आप दोनों Computer को एक दुसरे से Connect कर पाएंगे और File और Folder Access कर पाएंगे !
चलिए हमने हमने दोनों Computer को एक दुसरे से Connect तो कर दिया अब दोनों Sharing करते है और File Access करते है !
How Access Any File and Folder Using IP Address Learn in Hindi
अपने Computer के Keyboard से Win+R button को Press करे ! उसके बाद आपके सामने RUN Dialog Box खुलेगा उस मे उस computer का IP Address डाले और Ok Button पर click करे !


यदि आपने उस Computer में जिसे आप Access करना कहते है उसमे कोई File या Folder Share किया हुआ है तो वो आपके सामने Open हो जायेगा !
यदि आपको File And Folder Share करना नहीं आता तो नीचे दिए Link पर Click करे!

How to Share File and Folder in Hindi

यदि आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटी नजर आती है या आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमसे सम्पर्क करें.

Breaking News